कीमती धातुओं की चमक पड़ी फीकी
वैश्विक बाजार की तेजी का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स पर नहीं पड़ा
मुंबई। विदेशी बाजार की जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.45 प्रतिशत चढ़कर 1797.01 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा 0.32 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1796.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.21 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24.28 डॉलर प्रति औंस हो गई।
वैश्विक बाजार की तेजी का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स पर नहीं पड़ा। इस दौरान मांग फिसलने से सोना 114 रुपये उतरकर 46924 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 109 रुपये गिरकर 46970 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी महज 17 रुपये सस्ती होकर 64200 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 17 रुपये फिसलकर 64420 रुपये प्रति किलोग्राम पर लगभग सपाट रही।
वार्ता