फोनपे ने किया 2 अरब मासिक लेनदेन का आंकड़ा पार
प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने घोषणा की कि अक्टूबर 2021 में प्लेटफॉर्म पर 2 अरब से अधिक लेनदेन संसाधित किए गए हैं
नई दिल्ली। प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने घोषणा की कि अक्टूबर 2021 में प्लेटफॉर्म पर 2 अरब से अधिक लेनदेन संसाधित किए गए हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फोनपे यूपीआई लेनदेन में मार्केट लीडर है, जो देश में सबसे अधिक पी2पी P और मर्चेंट ट्रांजैक्शन चला रहा है। बीबीपीएस के माध्यम से रिचार्ज और बिल भुगतान लेनदेन में भी इसकी प्रमुख स्थिति है। फोनपे ने इस साल फरवरी में 1 अरब मासिक लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब भारत के अग्रणी फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए, केवल 8 महीनों में 2 अरब की उपलब्धि हासिल कर ली है। फोनपे की टियर 2, टियर 3 शहरों और उसके बाहर तेजी से बढ़त से यह बढोतरी हुयी है।
वार्ता