होली पर फिर बढ़ी लोगों की चिंता- बढ़ाए गैस सिलेंडर के दाम

गैस वितरण कंपनियों ने लोगों को इस महीने के शुरुआती दौर में ही एक बड़ा झटका दिया है।

Update: 2023-03-01 07:03 GMT

नई दिल्ली। गैस वितरण कंपनियों ने लोगों को इस महीने के शुरुआती दौर में ही एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे लोगों के दिमाग में अब होली से पहले हुए इस बदलाव को लेकर चिंता होने लगी है। आपको बतादे कि गैस सिलेंडर के दामों में इससे पहले जुलाई में यह बदलाव किये गए थे, जिसके बाद अब 8 महीने पश्चात गैस silendar के दामों को बढ़ाया गया है।

दरअसल 2023 में हर महीने के शुरूआती दौर में ही आम जनता को हो रहे बड़े बदलावों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम जनता की चिंताए बढ़ती जाती है। इन्हीं बदलावों के चलते गैस वितरण कंपनियों ने होली से पहले ही मार्च महीने के शुरुवाती दौर में ही कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुईं है। दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है। इसी के साथ और भी कई स्थानों पर गैस सलेंडर की कीमतों में कई प्रकार के बदलाव किये गए है। जिनकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है आइये जानते है अन्य राज्यों में गैस सलेंडर के क्या है दामों की कीमत।

रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम का 50 रुपये महंगा कर दिया गया है। जिसके बाद दिल्ली में अब यह गैस सलेंडर 1103 रुपये में मिलेगा। वही मुंबई में 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये में, कोलकाता में र 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा और चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है इसी के साथ रसोई गैस सिलेंडर के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये से 2071.5 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये से 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं।

Tags:    

Similar News