जानिए क्या रहे आज सोना - चांदी के दाम

विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया

Update: 2021-10-30 12:42 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में भारी गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 385 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 540 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.68 प्रतिशत टूटकर 1786.31 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 1.01 प्रतिशत लुढ़ककर 1783.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह चांदी हाजिर भी 1.16 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 23.82 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 385 रुपये सस्ता होकर 47576 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 280 रुपये फिसलकर 47495 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 540 रुपये सस्ती होकर 64369 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी 555 रुपये गिरकर 64545 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जानिए क्या रहे आज सोना - चांदी के दाम 


वार्ता

Tags:    

Similar News