कमजोर वैश्विक रुख से शेयर बाजार में हाहाकार

चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे

Update: 2022-05-19 11:19 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 1416.30 अंक का गोता लगाकर 53 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 52792.23 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 430.90 अंक लुढ़ककर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15809.40 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। इस दौरान मिडकैप 2.66 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22,069.73 अंक और स्मॉलकैप 2.29 प्रतिशत टूटकर 25,801.04 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3447 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2482 में बिकवाली जबकि 845 में लिवाली हुई वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 47 कंपनियों के शेयर टूटे वहीं तीन में तेजी रही।

आसमान छूती महंगाई से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ रही चिंता ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार के प्रति निवेश धारणा कमजोर रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 2.57, जर्मनी का डैक्स 2.10, जापान का निक्केई 1.89 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.54 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.36 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही।

इसके दबाव में बीएसई के सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। इसके अलावा शोध सलाह देने वाली कंपनी जेपी मॉर्गन के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं टेक उद्योग की रेटिंग घटाने का असर भी बाजार दिखा। इस दौरान आईटी समूह ने सबसे अधिक 5.25 और टेक समूह ने 5.11 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही बेसिक मैटैरियल्स 2.81, सीडीजीएस 2.38, ऊर्जा 2.45, वित्त 2.39, हेल्थकेयर 2.18, इंडस्ट्रियल्स 2.16, दूरसंचार 3.46, ऑटो 2.48, बैंकिंग 2.48, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.77, धातु 4.23, तेल एवं गैस 2.41 और रियल्टी समूह के शेयर 2.48 प्रतिशत टूटे।

Tags:    

Similar News