अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया हीरो मोटोकॉर्प- की इन मॉडल की लांचिंग
दो वेरिएंट में लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर के चलन में अपनी एंट्री करते हुए देश की सबसे बड़ी बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिंग कर दी है। दो वेरिएंट में लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
शुक्रवार को देश की बाइक बनाने वाली मुख्य कंपनियों में शामिल हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ईवी ब्रांड वीडा के अंतर्गत अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिंग कर दी है। वीडा वी-1 प्रो एवं वी 1 प्लस दो वेरिएंट कंपनी द्वारा बाजार में लांच किए गए हैं। कंपनी की ओर से वी 1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए और वी-1 प्रो की कीमत 1 लाख 59 हजार रूपये निर्धारित की गई है। उपभोक्ता 2499 रूपये की टोकन मनी देते हुए आज लांच किए गए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं।
जहां तक फीचर और बैटरी का सवाल है तो वीडा वी-1 प्रो में 3.94 केडब्ल्यूएच और वी-1 प्लस में 3.44 केडब्ल्यूएच स्वैपेबल बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की होगी। बैटरी को 65 मिनट से भी कम समय में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर वी-1 प्रो 165 किलोमीटर चलेगी और प्लस में 143 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। अब हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही वीडा चार्जिंग नेटवर्क के साथ आने वाला है।