बढ़ रही महंगाई मगर दाम गिरने से किसान परेशान

Update: 2021-04-22 16:30 GMT

इडुक्की। इलायची के दाम काफी गिर जाने से केरल में इडुक्की के किसानों में संकट गहरा गया है।

इडुक्की के स्पाइसेज पार्क में बुधवार को इलायची के दाम गिरकर 1041.09 रुपये प्रति किलो हो गए जबकि शनिवार को इसके दाम 1251 प्रति किलोग्राम थे। इसके बाजार दाम और भी कम हो गए हैं। इसके दाम करीब एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रहे हैं।

कट्टापन्ना में व्यापारियों ने बताया कि अप्रैल में त्योहारी सीजन में इलायची के दामों का गिरना काफी चिंताजनक है क्योंकि उत्तर भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में निर्यात की संभावनायें बढ़ जाती हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण बाजार का रुख उल्टा दिखाई दे रहा है।

पुट्टाडी में एक ई-आक्शन में तीन अगस्त 2019 को इलायची के सर्वाधिक दाम सात हजार रुपये प्रति किलोग्राम थी। व्यापारियों ने बताया कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलायची की मांग कम होने लगी थी। अगस्त से शुरू हो रहे सीजन में इलायची का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। किसानों एवं व्यापारियों के पास पहले से ही बिना बिका हुआ इलायची का स्टॉक होना भी इसके दाम घटने के कारण हैं।

वार्ता

Similar News