सोना सस्ता- चाँदी में भी गिरावट

Update: 2021-02-04 09:56 GMT

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही खासी कमजोरी और घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा इनके आयात शुल्क में कमी किए जाने से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.74 फीसदी सस्ता हुआ जबकि चाँदी की कीमत में भी करीब 1.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 356 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 343 रुपये घटकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

चाँदी में 965 रुपये यानी 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 973 रुपये सस्ती हुई और 67,578 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 11.76 डॉलर घटकर 1,822.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,822.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.33 डॉलर की गिरावट के साथ 26.53 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वार्ता

Similar News