सरसों और सोयाबीन तेल महंगा -दाल,चीनी में टिकाव
थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और सोयाबीन तेल मंहगा हो गया ।
नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल और सोयाबीन तेल मंहगा हो गया जबकि सूरजमुखी तेल सस्ता हो गया। इस दौरान दालों के साथ ही मीठे और अनाजों में टिकाव देख गया।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 22 रिंगिट टूटकर 4,405 रिंगिट प्रति टन रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.43 सेंट फिसलकर 66.64 सेंट प्रति पौंड पर बोला गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सरसों तेल और सोया तेल 294 रुपए मंहगा हो गया जबकि उठाव घटने के कारण सूरजमुख तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गाय। मूँगफली तेल, पॉम ऑयल और वनस्पति के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वार्त