दूध पर फिर पड़ी महंगाई की मार- इतने रुपए लीटर महंगा हुआ मिल्क

महंगाई के झटके पर झटके सहन करने को मजबूर हो रहे लोगों को कहीं से भी राहत मिलती महसूस नहीं हो रही है।

Update: 2022-10-15 07:23 GMT

नई दिल्ली। महंगाई के झटके पर झटके सहन करने को मजबूर हो रहे लोगों को कहीं से भी राहत मिलती महसूस नहीं हो रही है। दूध के बढ़े दामों ने अब लोगों की टेंशन को और अधिक बढ़ा दिया है। 2 रूपये प्रति लीटर की दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए चाय की चुस्कियां भी महंगी होने का रास्ता क्लियर हो गया है।

शनिवार को देश की दुग्ध और दुग्ध उत्पाद निर्माण क्षेत्र की नामचीन कंपनी अमूल ने दूध के रेट में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। कंपनी द्वारा नई कीमते आज से लागू होने के बाद अब उपभोक्ताओं को अमूल दूध 63 रुपए प्रति लीटर दुकानों से खरीदना पड़ेगा।

अमूल कंपनी की ओर से इससे पहले इसी साल की 17 अगस्त को दूध के दाम 2 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाए थे। इससे पहले 28 फरवरी को भी कंपनी की ओर से दूध के दामों में 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस तरह से अभी साल खत्म नहीं हुआ है और अभी तक दूध के दामों में 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News