मारुति सुजुकी ने लांच की नयी एसयूवी ग्रैंड विटारा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी नयी एसयूवी ग्रैंड विटारा को लांच किया
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी नयी एसयूवी ग्रैंड विटारा को लांच किया और इसकी बाजार में खुदरा बिक्री शुरू हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होगी इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 19.65 लाख रुपये है। ग्रैंड विटारा को 10 रंगों में पेश किया गया है जिसमें तीन ड्यूट-टोन, छह मोनोटोन और एक खास नेक्सा ब्लू रंग है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिसाशी ताकेची ने कहा, "सड़क पर राज करने के उद्देश्य से बनायी गयी ग्रैंड विटारा को ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अभी तक ग्रैंड विटारा के लिए 57,000 से लोगों ने बुकिंग करा ली है और आलोचकों ने भी इसकी सराहना की है।"
उन्होंने कहा, "ग्रैंड विटारा ने कई पेशकशों के साथ ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को आकर्षित किया है। ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सेगमेंट, अग्रणी ईंधन-दक्षता और एक शुद्ध ईवी ड्राइविंग मोड का दावा करता है। ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ग्रैंड विटारा सुजुकी की प्रसिद्ध ऑलग्रिप चुनिंदा तकनीक की विशेषता है जो एसयूवी प्रेमियों को पसंद आएगी।"
वार्ता