चुनाव खत्म होते ही बढे रसोई गैस एवं डीजल, पेट्रोल के दाम
विधानसभा चुनाव के कारण तकरीबन 137 दिनों तक जहां के तहां रहे डीजल पेट्रोल के दाम मंगलवार को बढ़ा दिए गए हैं
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के कारण तकरीबन 137 दिनों तक जहां के तहां रहे डीजल पेट्रोल के दाम मंगलवार को बढ़ा दिए गए हैं। इतना ही नहीं लोगों के घरों में काम आने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रूपये का भारी भरकम इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर के दाम 949 रूपये 50 पैसे हो गए हैं। पेट्रोल के लिए दिल्ली में 96 रूपये 21 पैसे और डीजल के लिए 87 रूपये 47 पैसे प्रति लीटर की कीमत चुकानी होगी।
मंगलवार को दिन निकलते ही देश के लोगों को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से महंगाई का तोहफा दिया गया है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कारण 137 दिनों तक स्थिर रहे डीजल पेट्रोल के दाम मंगलवार को अस्सी पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी 50 रूपये का इजाफा करते हुए लोगों को झटका दिया गया है। राजधानी दिल्ली में 14 किलो 200 ग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 949 रुपए 50 पैसे हो गई है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96 रुपए 21 पैसे और डीजल के लिए 87 रुपए 45 पैसे की कीमत चुकानी होगी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 5 किलो वाला स्च्ळ सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा।