गटक गए 4 करोड़ रुपए की शराब-दिल्ली की कुतुबमीनार दिखाई दी बनारस में
पिछले शुक्रवार को जनपद में दारू का यह हाल रहा कि शाम के 4ः00 बजते बजते कई दुकानों पर दारु का स्टॉक ही खत्म हो गया
बनारस। बाबा विश्वनाथ की नगरी में बनारस शहर और दूरदराज से इलाकों से आए लोगों ने आपस में इतनी तन्मयता दिखाई है कि वह एक ही दिन के भीतर तकरीबन 4 करोड़ रुपए की कीमत की शराब गटकते हुए अपने हलक से नीचे उतार गए हैं। साल के अंतिम दिन पिछले शुक्रवार को जनपद में दारू का यह हाल रहा कि शाम के 4ः00 बजते बजते कई दुकानों पर दारु का स्टॉक ही खत्म हो गया।
नए साल के जश्न में लोगों ने अपने हलक से नीचे जमकर दारु उतारी है। वर्ष 2021 को विदाई देने के लिए और नए साल का स्वागत करने के लिए बनारस शहर और दूरदराज से काशी में आए लोगों ने इस कदर उत्साह दिखाया है कि एक ही दिन के भीतर पियक्कड़ तकरीबन 4 करोड रुपए की शराब गटक गए हैं। उल्लेखनीय बात यह रही है कि काशी में नए साल का जश्न मनाने के लिए आये पियक्कड़ो ने सामान्य की बजाय ब्रांडेड शराब की खरीदारी के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाई है, जिससे यह साबित होता है कि नए साल के जश्न में
शराब गटकने के मामले में रईसजादे किन्हीं भी हालातों के चलते पीछे नहीं रहे हैं। बार और वाइन शॉप के साथ ही अस्थाई लाइसेंस लेकर भी लोगों ने जमकर दारु के पेग अपने हलक से नीचे उतारे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो सामान्य दिनों में आमतौर पर जनपद भर में रोजाना ढाई करोड रुपए की शराब विभिन्न ठेकों के माध्यम से बेची जाती है। लेकिन 31 दिसंबर को वर्ष 2021 के अंतिम दिन जिले भर में 4 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। जिससे आबकारी विभाग की कमाई में अच्छा खासा इजाफा हुआ है।