जानिए सोना-चाँदी के रेट में क्या रहा बदलाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच आज घरेलू स्तर पर सोना जहां नरम रहा वहीं चाँदी में तेजी दर्ज की गयी

Update: 2021-12-21 13:37 GMT

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच आज घरेलू स्तर पर सोना जहां नरम रहा वहीं चाँदी में तेजी दर्ज की गयी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1796.79 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका सोना वायदा 0.13 प्रतिशत चढ़कर 1796 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चाँदी हाजिर 2.01 प्रतिशत चढ़कर 22.68 डॉलर प्रति औंस पर रही।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 26 रुपये टूटकर 48214 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 60 रुपये उतरकर 48070 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चाँदी 761 रुपये चढ़कर 62178 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 711 रुपये बढ़कर 62435 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।


वार्ता

Tags:    

Similar News