जानिए क्या रहे सोना - चांदी के दाम

विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला

Update: 2021-11-10 15:47 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया जबकि चांदी 125 रुपये सस्ती रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1826.10 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.06 प्रतिशत उतरकर 1829.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.41 प्रतिशत टूटकर 24.18 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। इस दौरान सोना 70 रुपये की बढ़त लेकर 48351 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 65 रुपये बढ़कर 48330 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी 125 रुपये उतरकर 64490 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 100 रुपये गिरकर 64660 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।


वार्ता

Tags:    

Similar News