जानिए क्या रहे आज के सोना-चाँदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले कमजोर संकेतों के कारण आज घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही

Update: 2022-03-22 15:42 GMT

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले कमजोर संकेतों के कारण आज घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.56 प्रतिशत टूटकर 1925.06 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1928.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 1.10प्रतिशत टूटकर 24.92 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 175 रुपये टूटकर 51840 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 239 रुपये उतरकर 51307 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 737 रुपये टूटकर 67617 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 697 रुपये फिसलकर 67823 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

वार्ता

Tags:    

Similar News