जानिए क्या रहे आज के सोना-चांदी के दाम
ग्राहकी सुस्त रहने से वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में खास नहीं रहा
मुंबई। वैश्विक बाजार की जारी तेजी से समर्थन मिलने के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव के कारण ग्राहकी कमजोर रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 127 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 31 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़त रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत की मामूली तेजी लेकर 1900.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.09 प्रतिशत उतरकर 1904.40 डॉलर प्रति औंस रह गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.52 प्रतिशत चढ़कर 24.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ग्राहकी सुस्त रहने से वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में खास नहीं रहा। इस दौरान सोना 127 रुपये चढ़कर 50201 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 131 रुपये बढ़कर 50055 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान चांदी 31 रुपये उठकर 64376 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 235 रुपये महंगी होकर 64600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वार्ता