जानिए क्या रहे आज के सोना-चांदी के दाम
वैश्विक बाजार की भारी गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया
मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने के संकेत से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में आई भारी गिरावट के दबाव में आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 586 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1549 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.03 प्रतिशत लुढ़ककर 1851.07 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.77 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 1853.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 2.90 प्रतिशत टूटकर 23.14 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
वैश्विक बाजार की भारी गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 586 रुपये गिरकर 49330 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 545 रुपये कमजोर होकर 49282 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 1549 रुपये लुढ़ककर 62684 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1505 रुपये उतरकर 62890 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
विश्लेषकों के अनुसार, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सुझाव दिया कि तनाव कम करने के लिए मास्को को राजनयिक प्रयास जारी रखना चाहिए। साथ ही रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि यूक्रेन सीमा पर तैनात कुछ सैनिक अपने कैंप में लौट रहे हैं। इससे कीमती धातुओं पर दबाव बना है।
वार्ता