जानिए क्या रहे आज सोना और चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1794.26 डॉलर प्रति औंस रह गया

Update: 2021-11-05 13:30 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजार में पीली धातु में तेजी जबकि सफेद धातु में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 455 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1794.26 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 1797.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी हाजिर 0.09 प्रतिशत गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

ग्राहकी कमजोर पड़ने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 80 रुपये सस्ता होकर 47472 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 720 रुपये फिसलकर 46961 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 455 रुपये लुढ़ककर 63664 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी भी 420 रुपये गिरकर 63879 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।




वार्ता

Tags:    

Similar News