आसान नहीं है अगले 11 दिन-इतने रुपए तक महंगा होगा डीजल पेट्रोल
विधानसभा चुनाव की वजह से पिछले 4 महीनों से देश में डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव की वजह से पिछले 4 महीनों से देश में डीजल पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं। लेकिन अब अगले 11 दिन लोगों की राह आसान होती दिखाई नहीं दे रही है। डीजल और पेट्रोल के दाम में 12 रूपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी होने के आसार लगाए जा रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई गई है।
शुक्रवार को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा विक्रेताओं को लागत वसूली के लिए पेट्रोल एवं डीजल के दाम 16 मार्च तक 12 रूपये प्रति लीटर से भी अधिक बढ़ाने की जरूरत है। यदि तेल कंपनियों के मुनाफे को भी इसमें जोड़ लिया जाए तो 15 रूपये 10 पैसे प्रति लीटर मूल्य वृद्धि किए जाने की दरकार है। ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले हफ्ते तक देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव का काम समाप्त हो जाएगा। इसलिये अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके बाद इनकी दरें एक बार फिर से दैनिक आधार पर बढ़ना शुरू हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश समेत सभी 5 राज्यों के लिए हो रहे चुनाव की मतगणना 5 मार्च को होनी है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के बाद से लेकर अभी तक देश में डीजल पेट्रोल के दाम नही बढे है। जबकि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले तक लगभग रोजानो डीजल पेट्रोल के दामों में बढोतरी की जा रही थी और देश के कई राज्यों में डीजल पेट्रोल के दाम सौ रूपये प्रति लीटर से भी ऊपर चले गये थे।