फिर पड़ी महंगाई की मार- बढ़ा दिए डीजल के दाम- इतनी हुई बढ़ोतरी
देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है।
देहरादून। राज्य के लोगों को महंगाई से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। पेट्रोल के दाम यथावत रहने से लोगों को थोड़ी राहत का एहसास हुआ है।
उत्तराखंड में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करने वाली देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए दामों में पेट्रोल के दाम यथावत रखे गए हैं। लेकिन राजधानी देहरादून में डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके चलते चार पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ आज राजधानी देहरादून में डीजल 90 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है तो वही पेट्रोल के दाम यथावत रहने से लोगों को यह 95 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। उधर धर्म नगरी कहीं जाने वाले हरिद्वार में आज पेट्रोल एवं डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई है। हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 94 रूपये 30 पैसे प्रति लीटर है। वहीं डीजल के लिए लोगों को 89 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दाम चुकाने पड़ रहे हैं। कुमायूं की बात करें तो हल्द्वानी में डीजल एवं पेट्रोल के दाम यथावत बने हुए हैं।