इंडिया पोस्ट ने खोला सरकारी नौकरी का पिटारा
बढ़ती बेरोजगारी के बीच इंडिया पोस्ट ने सरकारी नौकरियों के पिटारा खोलते हुए युवाओ को सरकारी नौकरी देने के लिए आमंत्रित
नई दिल्ली। बढ़ती बेरोजगारी के बीच इंडिया पोस्ट ने सरकारी नौकरियों के पिटारा खोलते हुए युवाओ को सरकारी नौकरी देने के लिए आमंत्रित किया है।
भर्ती की इस प्रक्रिया में ग्रामीण डाक सेवक के लिए 2658 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। अगर आप छत्तीसगढ़ और केरल सर्किल में नौकरी करना चाहते है तो वे आपके लिए सुनहरा अवसर है। भर्ती के लिए आवदेन 7 अप्रैल 2021 तक से स्वीकार किये जायेंगे। भर्ती के लिए 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए एक फीस की बात करे तो अनारक्षित,ओबीसी के लिए 100 रुपये और महिला एससी/एसटी उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा।