भारत ने इस देश को दिया -10 करोड़ डॉलर का ऋण
भारत सरकार की ओर से इस देश को10 करोड़ डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है।
नई दिल्ली । भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने भारत सरकार की ओर से श्रीलंका सरकार को 10 करोड़ डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है।
यह ऋण-व्यवस्था श्रीलंका में सौर ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए प्रदान की गई है।
इस ऋण-व्यवस्था करार पर श्रीलंका सरकार की ओर से वहां के वित्त मंत्रालय के सचिव एस. आर. एट्टीगेल और एक्ज़िम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गौरव भंडारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस करार का आदान-प्रदान, 16 जून, 2021 को राष्ट्रपति सचिवालय, कोलंबो में एट्टीगेल और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले के बीच किया गया।
इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और राज्य मंत्री दुमिंदा दिसानायके उपस्थित रहे।
वार्ता