हीरो बाइक के चेयरमैन के घर एवं दफ्तर पर आयकर का छापा- शेयर हुए धड़ाम

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है

Update: 2022-03-23 06:21 GMT

नई दिल्ली। पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने हीरो बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी के घर एवं दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुए दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हीरो बाइक के चेयरमैन के घर और उनके गुड़गांव स्थित दफ्तर पर बुधवार की सवेरे से ही छापामार कार्रवाई चल रही है। आरोप है कि कंपनी की ओर से अपने खाते में अवगत खर्च दिखाए गए हैं।

बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से उनके घर और गुड़गांव स्थित दफ्तर को सवेरे से ही खंगाला जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के विरुद्ध आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्चे दिखा रखे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही में कुछ संदेहास्पद मामले मिले हैं। उनमें कुछ इनहाउस कंपनियों भी है ।

उल्लेखनीय है कि हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो 40 से भी ज्यादा देशों में अपने वाहनों की सप्लाई कर कारोबार करती है। हीरो मोटोकार्प एशिया के अलावा अफ्रीका एवं अमेरिका जैसे देशों में भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।

यदि भारत की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प के तकरीबन 50 फीसदी दो पहिया वाहन देशभर में बिकते हैं। कंपनी के चेयरमैन और एमडी के घर व दफ्तर पर छापेमारी की बात सामने आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2 फ़ीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

Tags:    

Similar News