बैंक में करते है लेनदेन तो जानिए अगस्त में दस दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त के महीने में आम ग्राहकों के लिये चार दिन की छुट्टी समेत महीने में दस दिन बैंक बंद रहेंगे।;
लखनऊ। अगस्त के महीने में आम ग्राहकों के लिये चार दिन की छुट्टी समेत महीने में दस दिन बैंक बंद रहेंगे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मंगलवार नौ अगस्त को मोहर्रम, शुक्रवार 12 अगस्त को रक्षा बंधन, सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा शुक्रवार 18 अगस्त को जन्माष्टमी की यह चार छुट्टियां बैंकों में आमजन के लिए है।
इसके अलावा हर माह स्टाफ के लिए होने वाली रूटीन छह छुट्टियां दो शनिवार तथा चार रविवार को होंगी। इस तरह अगस्त माह में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। उन्होने कहा कि आमजन से अनुरोध है कि इन छुट्टियों को ध्यान रखते हुए अपने बैंक से संबंधित आवश्यक काम समय से निपटा लें।वार्ता