रूस के हमले से मूंगफली, सूरजमुखी और पाम ऑयल में उबाल

थोक जिंस बाजार में मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल 294 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गया

Update: 2022-02-24 12:04 GMT

नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों में उबाल से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल 294 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गया।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 587 रिंगिट उबलकर 7093 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा चार सेंट की तेजी के साथ 74.72 सेंट प्रति पौंड बोला गया

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तेजी का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान मूंगफली तेल 293 रुपये, सूरजमुखी तेल 294 रुपये और पाम ऑयल 293 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि सरसों तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर स्थिर रहे।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में मिलजुला रुख रहा। इस दौरान चीनी 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया जबकि गुड 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चना, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव यथावत रहे।

अनाज : अनाज मंडी में भी स्थिरता रही। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 4500-4600, दाल चना 5600-5700, मसूर काली 8600-8700, मूंग दाल 8600-8700, उड़द दाल 8800-8900, अरहर दाल 7900-8000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2260-2360 रुपये और चावल : 2500-2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3570-3670, चीनी एम. 3700-3800, मिल डिलीवरी 3450-3550 और गुड़ 3050-3150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 19341 रुपये, मूंगफली तेल 16923 रुपये, सूरजमुखी तेल 17143 रुपये, सोया रिफाइंड 16116 रुपये, पाम ऑयल 13992 रुपये और वनस्पति तेल 15457 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

वार्ता

Tags:    

Similar News