सोने-चाँदी की चमक बढ़ी
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर भी बुधवार को सोना टूट गया जबकि चाँदी मजबूत हुई।
मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर भी बुधवार को सोना टूट गया जबकि चाँदी मजबूत हुई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 249 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत चमककर 47,088 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, सोना मिनी 205 रुपये की बढ़त के साथ 47,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।
चाँदी 764 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत उछलकर 68,899 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 626 रुपये मजबूत हुई और 69,810 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज सात डॉलर की मजबूती के साथ 1,776.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर चमककर 1,777.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वार्ता