सोना- चांदी की चमक बढ़ी

घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की चमक बढ़ गई जिससे सोना 45,167 रुपय प्रति दस ग्राम और चांदी 63,980 रुपय प्रति किलोग्राम बोला गया।

Update: 2021-04-01 16:03 GMT

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में रही घटबढ़ के बीच गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की चमक बढ़ गई जिससे सोना 45,167 रुपय प्रति दस ग्राम और चांदी 63,980 रुपय प्रति किलोग्राम बोला गया।

एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 208 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत उछल कर 45,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा तथा सोना मिनी भी 202 रुपये मजबूत हो कर 44,963 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

इस दौरान चाँदी 195 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 64,009 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 215 रुपये महंगी होकर 64,247 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,714.21 डॉलर प्रति औंस पर पंहुचा गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.07 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1,712.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर की चमक 0.16 प्रतिशत फीकी हो कर 24.35 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।




 


Tags:    

Similar News