फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट।

Update: 2021-05-16 08:04 GMT

मुंबई । विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोना 75 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 344 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 75 रुपये फिसलकर 47,676 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। सोना मिनी भी 37 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में अंतिम कारोबारी दिवस पर 47,682 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

घरेलू बाजार में कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण सोने की मांग कम है।

वैश्वि​क स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 12.45 डॉलर चमककर 1,844.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 12 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,844 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 344 रुपये लुढ़क गई और सप्ताहांत पर 71,085 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 363 रुपये टूटकर 71,117 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27.45 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Tags:    

Similar News