सोना चमका, चांदी हुई सस्ती

तेजी के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को सोना 80 रुपये मजबूत हुआ जबकि चांदी में मामूली गिरावट रही।

Update: 2021-06-02 12:35 GMT

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को सोना 80 रुपये मजबूत हुआ जबकि चांदी में मामूली गिरावट रही।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,75 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 145 रुपये चमककर 49,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 43 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत टूटकर 72,205 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चांदी मिनी 62 रुपये फिसलकर 72,217 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.85 डॉलर की बढ़त के साथ 1,904.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.50 डॉलर लुढ़ककर 1,903.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर चमककर 27.94 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वार्ता

Tags:    

Similar News