सोना मजबूत - चाँदी में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ने के बल पर आज घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ गयी जबकि चाँदी फीकी हो गयी
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ने के बल पर आज घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ गयी जबकि चाँदी फीकी हो गयी। सोना 51 रुपये बढ़कर 47815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चाँदी 73 रुपये फिसलकर 69286 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1806.50 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1811.60 डाॅलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.17 प्रतिशत टूटकर 26.13 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 51 रुपये की बढ़त के साथ 47815 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 50 रुपये चढ़कर 47818 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चाँदी 73 रुपये टूटकर 68286 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी जबकि चाँदी मिनी 76 रुपये लुढ़ककर 69441 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
वार्ता