ग्राहकी से सोना. चांदी में घटबढ़
ग्राहकी से हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 150 रुपये ऊंचा तथा चांदी 100 रुपये सस्ती बिकी।
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी से हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 150 रुपये ऊंचा तथा चांदी 100 रुपये सस्ती बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 49350 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 49500 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 69500 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 69400 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 49850 नीचे में 48800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 70350 तथा नीचे 69350 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। शनिवार को विदेशी बाजार में सोना 1811 डॉलर तथा चांदी 2565 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
वार्ता