सोना टूटा - चाँदी मजबूत
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर भी बुधवार को सोना टूट गया जबकि चाँदी मजबूत हुई
मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर भी बुधवार को सोना टूट गया जबकि चाँदी मजबूत हुई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 41 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 46,514 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, सोना मिनी 46,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
चाँदी 246 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत चमककर 67,478 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 186 रुपये मजबूत हुई और 68,618 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज 4.5 डॉलर टूटकर 1,756.85 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.30 डॉलर फिसलकर 1,757.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
वार्ता