सोना-चांदी फिसले

विदेशों में पीली धातु में तेजी के बीच घरेलू स्तर पर सोमवार को सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई

Update: 2021-05-25 14:13 GMT

मुंबई। विदेशों में पीली धातु में तेजी के बीच घरेलू स्तर पर सोमवार को सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 38 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 78 रुपये टूटकर 48,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 663 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत लुढ़ककर 71,148 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। चांदी मिनी 631 रुपये उतरकर 71,205 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.40 डॉलर की मज​बूती के साथ 1,882.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर लुढ़ककर 1,883.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.19 डॉलर टूटकर 27.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

वार्ता

Tags:    

Similar News