सोना-चाँदी की चमक पड़ी फीकी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के कारण आज घरेलू स्तर पर भी सोना और चाँदी की चमक फीकी रही
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के कारण आज घरेलू स्तर पर भी सोना और चाँदी की चमक फीकी रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत टूटकर 1916.89 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.49 प्रतिशत गिरकर 1919 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.05 प्रतिशत उतरकर 14.85 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 176 रुपये टूटकर 51398 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 170 रुपये उतरकर 51352 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 335 रुपये गिरकर 67990 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 289 रुपये गिरकर 68178 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
वार्ता