सोने चांदी के दाम में आज रही गिरावट - जानिये क्या रहे दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जहां सोना और चाँदी गिरावट में रही।

Update: 2022-03-09 15:29 GMT

मुंबई । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जहां सोना और चाँदी गिरावट में रही।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.94 प्रतिशत टूटकर 2012.55 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 1.02 प्रतिशत उतरकर 2019.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 26.20 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 609 रुपये टूटकर 53615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 632 रुपये टूटकर 53514 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 323 रुपये टूटकर 7062 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 368 रुपये उतरकर 71074 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

वार्ता

Tags:    

Similar News