सोना-चांदी की कीमत घटी

उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

Update: 2021-03-19 13:20 GMT

इंदौर। स्थानीय सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्ती से सोना तथा चांदी सस्ती बिकी।

कामकाज में सोना नीचे में 46400 रुपये तथा चांदी 67550 रुपये बोली गई।

उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 67600 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।



 



 



Tags:    

Similar News