रूस यूक्रेन संकट के दबाव में सोना-चाँदी में गिरावट
सोना हाजिर एक फीसदी गिरकर 1823/80 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0/88 प्रतिशत गिरकर 1925/40 डॉलर प्रति औंस पर रहा;
मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के समाधान का मार्ग प्रशस्त नहीं होने से बने दबाव में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में हुयी गिरावट के कारण आज घरेलू स्तर पर भी कीमती धातुओं पर दबाव दिखा जिससे सोना 156 रुपये और चाँदी 277 रुपये प्रति किलोग्राम उतर गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर एक फीसदी गिरकर 1823/80 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0/88 प्रतिशत गिरकर 1925/40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 1/29 प्रतिशत टूटकर 25/04 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 156 रुपये की गिरावट लेकर 51660 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 152 रुपये गिरकर 51640 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 277 रुपये टूूटकर 67902 रुपये प्रति किलोग्राम पर और सोना मिनी 234 रुपये गिरकर 68048 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
वार्ता