सोना चांदी के तेवर हुए ढीले
स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना 266 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 165 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
मुंबई। विदेशी बाजार में कीमती धातुओं के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना 266 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 165 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत गिरकर 1815.77 डॉलर प्रति औंस वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.04 प्रतिशत उतरकर 1815.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपाट रहा। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में मांग टूटने से सोना 266 रुपये सस्ता होकर 47272 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 216 रुपये गिरकर 47200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 165 रुपये टूटकर 63898 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 161 उतरकर 64099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
वार्ता