सोना - चांदी में घटबढ़

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये ऊंचा तथा चांदी 100 नीची बिकी;

Update: 2021-10-26 12:40 GMT
सोना - चांदी में घटबढ़
  • whatsapp icon

इंदौर। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये ऊंचा तथा चांदी 100 नीची बिकी।

उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है। विदेशी बाजार में सोना 1805 डॉलर तथा चांदी 2437 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

सोना 49600 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 66400 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 775 रुपये प्रति नग।


वार्ता

Tags:    

Similar News