सोना और चांदी में लगी आग
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 3.69 डॉलर प्रति औंस की टूटकर सप्ताहांत पर 1756.67 डॉलर प्रति औंस रह गया
मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही जबरदस्त तेजी की बदौलत बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 507 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1251 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 3.69 डॉलर प्रति औंस की टूटकर सप्ताहांत पर 1756.67 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 2.7 डॉलर प्रति औंस गिरकर 1755.20 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 0.14 डॉलर चढ़कर 22.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की बजाय डॉलर की मजबूती ने घरेलू बाजार की दिशा तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 507 रुपये की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 47013 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 607 रुपये चमककर 46922 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 1251 रुपये की उछाल के साथ 61801 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1318 रुपये की छलांग लगाकर 62033 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
बीते सप्ताह गुरुवार को छोड़कर शेष चार दिन डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का। इस अवधि में रुपया 1.05 रुपय प्रति डॉलर तक टूट चुका है।
वार्ता