सोने-चाँदी में गिरावट
विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी शुक्रवार सोने और चाँदी में मामूली गिरावट रही
मुंबई।विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी शुक्रवार सोने और चाँदी में मामूली गिरावट रही।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत फिसलकर 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 98 रुपये की गिरावट के साथ 47,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चाँदी 16 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 68,946 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी भी 35 रुपये कमजोर हुई और 69,106 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज 4.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,799.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.10 डॉलर फिसलकर 1,800.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 26.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वार्ता