सस्ती होगी बिजली-1 अप्रैल से मिलेगा सस्ती बिजली का लाभ
300 यूनिट से 500 यूनिट के बिजली की खपत प्रति माह करते हैं उन्हें 1 अप्रैल से सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा।
नई दिल्ली। दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई के बीच एक रात वाली खबर महाराष्ट्र के मुंबई से आई है। जहां पर मुंबई में रहने वाले नागरिकों को बिजली के बिलों में 5% से लेकर 11% की कटौती की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि यह कटौती अगले 5 सालों तक लागू रहेगी। इसका सीधा सीधा मतलब यह है कि अगले 5 सालों तक मुंबई में रहने वाले नागरिकों को 5 से 11 प्रतिशत सस्ती बिजली बिजली मिलने वाली है। टाटा पावर, अडानी पावर, महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी और बेस्ट कंपनी के ग्राहकों को अगले माह से सस्ती बिजली का लाभ मिलने जा रहा है।
टाटा पावर के ग्राहकों के लिए,0-100 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 4 परसेंट की छूट की घोषणा की गई है। उनके लिए 3.77 प्रति यूनिट से घटाकर 3.63% बिजली की दरें कर दी गई है। वही जो ग्राहक 101 यूनिट से 300 मिनट के बीच बिजली का उपयोग करेगा उसको 1% की कटौती मिलेगी।
बात अगर अडानी इलेक्ट्रिसिटी की करे तो कम खपत वाले ग्राहकों के टैरिफ में अडानी इलेक्ट्रिसिटी द्वारा एक परसेंट की बढ़ोतरी की गई है, तो वही अधिक खपत वाले कंजूमर जो 300 यूनिट से 500 यूनिट के बिजली की खपत प्रति माह करते हैं उन्हें 1 अप्रैल से सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा।