शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी देखी गयी
मुंबई। शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 133.56 अंकों की बढ़त के साथ 54,459.95 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 16,290.95 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 135.11 अंक बढ़कर 22,641.96 अंक पर और स्मॉलकैप 147.48 अंकों की तेजी के साथ 26,498.77 अंकों पर खुला।
इस दौरान बीएसई में प्रमुख 30 कंपनियों में से 25 कंपनियां बढ़त पर कारोबार करती दिखी। जिसमें मारुति, टाइटन तथा एशियन पेंट आगे रही और टाटा स्टील, आईटीसी तथा पावरग्रिड दबाव में दिखी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 1534.16 अंक की छलांग लगाकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 456.75 अंक उछलकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक पर पहुंच गया था।
वार्ता