सर्राफा बाजार- सोने की शान तो चांदी की भी बढ़ी चमक- देखें दोनों के दाम

चांदी में व्यापार की शुरुआत 64500 रुपये पर हुई वहीं शुक्रवार के दिन 65300 रुपये बिकी।

Update: 2023-03-05 06:48 GMT

इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सोना 75 रुपये तथा चांदी 800 रुपये महंगी बिकी।

गौरतलब है कि कारोबार की शुरुआत में सोना 56500 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 56575 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 64500 रुपये पर हुई वहीं शुक्रवार के दिन 65300 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 56600 नीचे में 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 65500 तथा नीचे 64200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1850 डॉलर तथा चांदी 2125 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Tags:    

Similar News