सोने चाँदी में बड़ी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.10 प्रतिशत टूटकर 1800 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे 1766.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया

Update: 2021-08-06 15:46 GMT

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में हुयी दाे फीसदी से अधिक की गिरावट का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा जहां सोना 921 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 2167 रुपये प्रति दस ग्राम टूट गयी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.10 प्रतिशत टूटकर 1800 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे 1766.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका सोना वायदा भी 2.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1763.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर भी 3.50 फीसदी की गिरावट लेकर 24.25 डॉलर प्रति औंस पर रही।

घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 921 रुपये टूटकर 46682 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि साेना मिनी 327 रुपये की बढ़त के साथ 48199 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

इस दौरान चाँदी 2167 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 64831 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 2057 रुपये उतरकर 65186 रुपये प्रति किलोग्राम बाेली गयी।

वार्ता

Tags:    

Similar News