अजीम प्रेमजी ने दान किए 52,750 करोड़ रुपये

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान है।

Update: 2020-03-27 11:10 GMT

बेंगलुरू भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान, आईटी दिग्गज और विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी  ने 52,750 करोड़ रुपये तकरीबन 7.5 अरब डॉलर बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए हैं।विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने जो रकम दान की है वह विप्रो  लिमिटेड की 34 फीसदी हिस्सेदारी है।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बयान जारी करके कहा है कि अजीम प्रेमजी द्वारा परोपकार कार्य के लिए दान की गई कुल रकम 145,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) हो गई है, जोकि विप्रो लिमिटेड के आर्थिक स्वामित्व का 67 प्रतिशत है।

अजीम प्रेमजी ने अपनी निजी संपत्तियों का अधिक से अधिक त्याग कर और धर्माथ कार्य के लिए उसे दान देकर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यो को सहयोग मिलेगा।

Tags:    

Similar News