मेट्रोलाइट रेल परियोजना के पहले चरण को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में मेट्रोलाइट रेल परियोजना के पहले चरण को मंजूरी मिल गयी है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में मेट्रोलाइट रेल परियोजना के पहले चरण को मंजूरी मिल गयी है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने कहा " गोरखपुर में 'मेट्रो सेवा' आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से बढ़ रही है। इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की बैठक में 'गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' के फेज-1 हेतु अप्रूवल मिल गया है। सभी को बधाई। आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।"
सूत्रों के मुताबिक परियोजना के पहले चरण के लिये मंजूरी मिलने के बाद गोरखपुर में लाइट मेट्रो की प्रक्रिया तेजी से आगे बढने के आसार हैं। सरकार ने बजट में पहले ही गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो ट्रेन के लिये 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर रखी है।