एमेजॉन का पाँचवां ऑल-वूमैन पार्टनर डिलीवरी स्टेशन
भारत में दूरदराज के इलाकों में अपनी पहुंच का विस्तार करने बल्कि एसएमबी के लिए वृद्धि के अवसर प्रदान करने में भी मदद की है
नई दिल्ली। महिलाओं को काम करने के सार्थक अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप ई कामर्स मार्केटप्लेस एमेज़ॉन इंडिया ने आंध्र प्रदेश में एक ऑल-वूमैन पार्टनर डिलीवरी स्टेशन का शुरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गुंटूर जिले के पिडुगुरल्ला शहर में स्थित यह नया स्टेशन एमेज़ॉन के डिलीवरी सर्विस पार्टनर (डीएसपी) द्वारा संचालित किया जाएगा। यह स्टेशन अमेज़न के डीएसपी द्वारा तमिलनाडु, गुजरात और केरला में संचालित किए जा रहे मौजूदा चार ऑल-वूमैन डिलीवरी स्टेशनों के अलावा है। इस ऑल-वूमैन डिलीवरी स्टेशन का लॉन्च महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अवसरों को बढ़ाने के लिए एमेज़ॉन इंडिया के प्रयासों में सहयोग करेगा तथा तथा विविधता, समानता और समावेशन (डीईआई) लाने की इसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
डीएसपी प्रोग्राम अंतिम छोर का डिलीवरी मॉडल है, जहां एमेज़ॉन इंडिया मुख्यतः छोटे व मध्यम आकार के व्यवसायों (एसएमबी) के साथ साझेदारी करके एमेज़ॉन ग्राहकों को पैकेज पहुंचाता है। कई साझेदारों के लिए यह कार्यक्रम उनका पहला उद्यमशीलता का वेंचर होता है। वो समुदाय के अपने स्थानीय ज्ञान तथा एमेज़ॉन इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही तकनीकी सहायता का इस्तेमाल कर ग्राहकों से किए वादे को सुगमता से पूरा करते हैं। इस कार्यक्रम ने न केवल एमेज़ॉन इंडिया को भारत में दूरदराज के इलाकों में अपनी पहुंच का विस्तार करने बल्कि एसएमबी के लिए वृद्धि के अवसर प्रदान करने में भी मदद की है। आज एमेज़ॉन इंडिया के पास 750 से ज्यादा शहरों में लगभग 1650 डिलीवरी सर्विस पार्टनर स्टेशन हैं, जो हजारों डिलीवरी एसोसिएट्स को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं और कंपनी को सुगमता से देश में अंतिम छोर तक डिलीवरी का प्रबंधन करने में मदद करते हैं।
वार्ता