पेट्रोल डीजल के बाद अब बढे विमान ईंधन के दाम
विमान ईंधन की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई ।
नई दिल्ली । विमान ईंधन की कीमतों में एक पखवाड़े के अंतराल पर आज दूसरी बार बढ़ोतरी की गई जिससे हवाई किराया भी महँगा होने की आशंका है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 2,354.07 रुपये यानी 3.57 प्रतिशत बढ़कर 68,262.35 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। इससे पहले 16 जून को इसमें 2.68 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
विमान ईंधन के कीमतों की पाक्षिक समीक्षा होती है। इस साल 01 मई से अब तक पाँच बार विमान ईंधन के मूल्यों में बदलाव किया गया है। चार बार दाम बढ़ाये गये हैं जबकि 01 जून को करीब एक प्रतिशत की कटौती की गई थी। इस दौरान दिल्ली में इसकी कीमत 10,457.07 रुपये यानी 18.09 प्रतिशत बढ़ चुकी है।
विमान सेवा कंपनियों की कुल लागत का 30 से 40 प्रतिशत विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। इस कारण विमान ईंधन की बढ़ती कीमत का असर हवाई किराये पर भी दिख सकता है।
दूसरे शहरों में भी आज से विमान ईंधन महँगा हो गया है। मुंबई में इसका मूल्य 2,414.25 रुपये (3.77 प्रतिशत) बढ़कर 66,482.90 रुपये, कोलकाता में 2,289.38 रुपये (3.27 प्रतिशत) बढ़कर 72,295.24 रुपये और चेन्नई में 2,491.51 रुपये (3.69 प्रतिशत) बढ़कर 70,011.44 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गया।
वार्ता